पानीपत: वीरवार को तहसील कैंप पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast in panipat) हो गया. घर में सिलेंडर में आग लगने से पति पत्नी समेत चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मरने वालों में अब्दुल करीम (50 साल), अफरोजा (46 साल), इशरत खातून (18 साल), रेशमा (17 साल), अफान (7 साल) और अब्दुल शकुर (10 साल) शामिल हैं. ये सभी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. करीब डेढ़ साल पहले ही ये परिवार पानीपत तहसील कैंप में आकर बसा था. यहां पति पत्नी दोनों मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करते थे.
खबर है कि परिवार का मुखिया अब्दुल करीम और उसकी पत्नी अफरोजा अपने दो बेटों के साथ पहले से ही पानीपत में रहते थे. उनकी दोनों बेटियां वेस्ट बंगाल में रहती थीं. करीब एक महीने पहले दोनों बेटियों को यहां बुलाया गया था, क्योंकि अब्दुल करीम अपनी बड़ी बेटी इशरत खातून की शादी पानीपत में करना चाहता था. रविवार को लड़के वाले इशरत खातून को देखने के लिए आने वाले थे. डीएसपी धर्मवीर ने बताया कि पहली नजर में लग रहा है कि गैस लीक होने की वजह से ये हादसा हुआ है. गैस लीक होने की वजह से पूरे कमरे में फैल गई थी. जैसे ही सुबह गैस जलाने की कोशिश की तो ये हादसा हो गया.