मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी में रविवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से एक झुग्गी में मामूली आग लग गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए. इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जो पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनमें आठ साल का एक लड़का भी है. उन्होंने बताया कि घटना दोपहर में शाहू नगर इलाके में हुई. घायल लोगों को पास के सायन अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारी ने बताया, एक झोपड़ी के बाहर रखे एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई. उसमें 15 लोग झुलस गए और उन्हें पास के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.