दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में छठ महापर्व पर बड़ा हादसा, बेतिया में छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत, 8 लोग घायल - बेतिया में सिलेंडर ब्लास्ट में 9 लोग घायल

Cylinder Blast In Bihar: बिहार में छठ के मौके पर बड़ा हादसा हुआ है. बेतिया के छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट में 9 लोग घायल हो गए. सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

बिहार में छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट
बिहार में छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 2:18 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं. सभी को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों को मुताबिक पांच लोग खतरे से बाहर हैं, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ब्लास्ट में 9 लोग घायल

गुब्बारा फुलाने के दौरान हुआ हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट की ये घटना पश्चिम चंपारण जिले के पकड़िया छठ घाट की है. बताया जाता है कि गुब्बारा फुलाने के दौरान ये हादसा हुआ है. इसमें आसपास के 9 लोग घायल हुए हैं. सात घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं दो घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

ब्लास्ट में ये लोग घायल:सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की पहचान चनपटिया प्रखंड के रहने वाले प्रशांत कुमार शर्मा (17 वर्ष), विशाल कुमार (8 वर्ष), रौशन कुमार (14 वर्ष), अंकित कुमार (7 वर्ष), पप्पू कुमार (13 वर्ष), पल्लवी कुमारी (15 वर्ष), किरण कुमारी (14 वर्ष), और विशाल कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं सूरज कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गई.

4 दिवसीय छठ का समापन:इससे पहले पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत मनाया गया. सुबह के अर्घ्य के साथ ही साल 2023 के छठ पर्व का समापन हो गया. इस अर्घ्य के बाद छठी मइया के लिए बनाए गए खास ठेकुआ और प्रसाद को लोगों में बांटा गया.

Last Updated : Nov 20, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details