भुवनेश्वर/कोलकाता: दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार को निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं, जिससे बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में एक चक्रवाती तूफान उत्पन्न होगा.
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम प्रणाली के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार तक इसके मजबूत होने की संभावना है. रविवार शाम तक इसके और तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान के संभावित गठन को देखते हुए अगले सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल के जिलों में आंधी और भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. ओडिशा सरकार ने कहा कि पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवाओं की टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया था.