नई दिल्ली :भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साइक्लोन 'तेज' लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती तूफान 'तेज' रविवार को दोपहर से पहले एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससी) में बदल सकता है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा चेतावनी जारी करते हुए 21 अक्टूबर को रात 11:30 बजे तेज ले लेटा दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ले लेटा पर केंद्रीत था जो वीएससी साइक्लोन (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) में बदल सकता है.
आईएमडी ने एक्स पर अपने हैंडल पर इस मामले में जानकारी दी है.पोस्ट में तूफान की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है. बताया गया है कि अरब सागर में उठा यह चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर के शुरुआती घंटों में अल घैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच पार होने की संभावना है.