दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMD Update On Cyclone Tej : चक्रवात 'तेज' को लेकर IMD का अलर्ट, आज दोपहर से पहले बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की उम्मीद - अल घैदा तेज साइक्लोन

आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात तेज के एक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में आगे बढ़ने की संभावना है. हालांकि, चक्रवाती तूफान का गुजरात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर... IMD Update On Cyclone Tej Cyclone Tej news IMD news Socotra news Tej Cyclone

IMD Update On Cyclone Tej
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ANI

Published : Oct 22, 2023, 10:42 AM IST

नई दिल्ली :भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साइक्लोन 'तेज' लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती तूफान 'तेज' रविवार को दोपहर से पहले एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससी) में बदल सकता है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा चेतावनी जारी करते हुए 21 अक्टूबर को रात 11:30 बजे तेज ले लेटा दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ले लेटा पर केंद्रीत था जो वीएससी साइक्लोन (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) में बदल सकता है.

आईएमडी ने एक्स पर अपने हैंडल पर इस मामले में जानकारी दी है.पोस्ट में तूफान की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है. बताया गया है कि अरब सागर में उठा यह चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर के शुरुआती घंटों में अल घैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच पार होने की संभावना है.

आईएमडी ने आगे कहा कि अगले 24 घंटों में तेज के एक गहरे अवसाद में और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी पर WML एक अवसाद में केंद्रित है. पारदिप (ओडिशा) के दक्षिण में लगभग 620 किमी, दिघा (पश्चिम बंगाल) के 780 किमी दक्षिण में है इसके साथ ही इसका प्रभाव बांग्लादेश के पुपारा से 900 km एसएसडब्ल्यू पर भी दिख सकता है.

ये भी पढ़ें

इससे पहले, मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में एक कम दबाव वाला क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर एक अवसाद में विकसित हुआ है और रविवार तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है. यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान की ओर बढ़ता रहेगा और यमन के तटों से टकरायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details