मुंबई : अरब सागर पर चक्रवात तैकते के भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने और सोमवार शाम तक गुजरात की ओर बढ़ने की संभावनाओं के बीच 410 यात्रियों वाली दो नौकाएं मुंबई तट से दूर चली गई हैं. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया, बॉम्बे हाई इलाके में हीरा ऑयल फील्ड्स तट से नौका 'पी 305' के दूर जाने की सूचना मिलने पर आईएनएस कोच्चि को बचाव एवं तलाश अभियान के लिए भेजा गया है. नौका पर 273 लोग सवार थे.
ऑयल फील्ड मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है. उन्होंने बताया, भारत के पश्चिमी तट पर तबाही मचा रहे चक्रवात ताउते के मद्देनजर मानवीय सहायता के लिए अन्य कई जहाजों और आपदा राहत (एचएडीआर) को तैयार रखा गया है.
प्रवक्ता ने बताय, अन्य त्राहिमाम संदेश नौका 'जीएएल कंस्ट्रक्टर' से मिला जिस पर 137 यात्री सवार हैं. यह नौका मुंबई से आठ समुद्री मील की दूरी पर है. आईएनएस कोलकाता को सहायता के लिए भेजा गया है.
सोमवार की सुबह चक्रवात के महाराष्ट्र के तट पर पहुंचने और मुंबई के करीब पहुंचने पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ने पूर्वाह्न 11 बजे से दिन में दो बजे तक संचालन स्थगित करने की घोषणा की.
कई जिलों में अलर्ट जारी
पास के रायगढ़ जिला में 'रेड अलर्ट' और मुंबई में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में दिन भर के लिए मोनो रेल सेवा स्थगित कर दी गई है.
एमएमआरडीए ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह त्वरित फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि चक्रवात के प्रभाव से हुई बारिश के कारण शहर में कहीं भी जलजमाव नहीं हुआ, कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये और अब तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पास के ठाणे जा रही एक ट्रेन पर पेड़ गिर जाने से उपनगरीय घाटकोपर और विखरोली के बीच मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. उन्होंने बताया कि ट्रेनों की गतिविधि बहाल करने के लिए प्रयास जारी है.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि अप (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की ओर जाने वाले मार्ग) और डाउन (पनवेल की ओर जाने वाले मार्ग) पर मस्जिद स्टेशन में पटरियों के पानी में डूब जाने के कारण दिन में एक बजकर 20 मिनट से ट्रेनों की आवाजाही बाधित है. उन्होंने ट्वीट किया कि मध्य रेलवे की उपनगरीय मुख्य लाइन, ट्रांस हार्बर, बीएसयू (शहरी) और वडाला-पनवेल मार्गों पर ट्रेन परिचालन जारी है.
पढ़ें :-तूफान तौकते : तटवर्ती 15 गांव के लोगों को दूसरे इलाकों में भेजा गया
भारत मौसम विज्ञान विभाग, पुणे के पर्यावरण अनुसंधान और सेवा, एसआईडी प्रमुख के. एस. होसालिलकर ने ट्वीट किया, तौकते चक्रवात अब अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. मुंबई में 160 किलोमीटर की रफ्तार और गुजरात में 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. उत्तरी कोंकण, महाराष्ट्र के तटवर्ती क्षेत्र और गुजरात में ध्यान रखें.
बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह सात बजे से हल्की बारिश जारी है और शहर में कहीं से भी जलजमाव की सूचना नहीं मिली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे और रत्नागिरि जिलों में प्रति घंटे 90-100 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश होने का अनुमान है.