कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : चक्रवात सितरंग के मद्देनजर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24-25 अक्टूबर तक बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अपतटीय गतिविधियों के निलंबन से संबंधित एक सलाह जारी की. साथ ही पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में तूफान के संभावित प्रभाव की चेतावनी भी जारी की है. आईएमडी के बयान में कहा गया है कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना के कारण, मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 25 अक्टूबर 2022 तक समुद्र में न जाएं.
विभाग ने संभावित नुकसान की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि फूस की झोपड़ियों को नुकसान होने की संभावना है. विभाग ने अपनी एडवाइजरी के अनुसार, कच्चे निर्माण को बड़ा नुकसान और पक्की सड़कों को मामूली नुकसान और निगम और नगर पालिका के निचले इलाकों में जलभराव की आशंका व्यक्त की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि चक्रवाती तूफान 'सीतरंग के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को एक भीषण चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है.
पढ़ें: समुद्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र के 24 अक्टूबर तक चक्रवात में बदलने की आशंका