मुंबई :मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 'गुलाब' के बाद अरब सागर में एक निम्न वायु दाब क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है, जिसका प्रभाव महाराष्ट्र में हो सकता है. यह तूफान ओमान के तट के पास से उठा है और इसका नाम 'शाहीन' रखा गया है. अरब सागर में बन रहे इस चक्रवात पर मौसम विभाग कड़ी नजर रख रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवात को देखते हुए अगले दो-तीन दिन काफी अहम होने वाले हैं. हालांकि, चक्रवात भारत के पश्चिमी तट से नहीं टकराएगा, इसलिए इसका सीधा असर महाराष्ट्र पर नहीं पड़ेगा.
चक्रवात के 30 सितंबर तक अरब सागर से उठने की उम्मीद है और एक अक्टूबर को यह महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से मुंबई की ओर बढ़ेगा. चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, क्योंकि यह तटीय इलाकों से गुजरेगा.
वहीं, चक्रवात गुलाब के असर से मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश को देखते हुए बुधवार को आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह विरल मामला है और मौसम प्रणाली एक और चक्रवाती तूफान को जन्म दे सकती है.