दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cyclone Mocha : चक्रवाती तूफान में आज बदलेगा 'मोका': IMD - भारत मौसम विज्ञान विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग पर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. आईएमडी भुवनेश्वर के वैज्ञानिक उमाशंकर दास मुताबिक, बंगाल क्षेत्र के दक्षिणपूर्व खाड़ी में चक्रवात मोका बना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 7:57 AM IST

नई दिल्ली/भुवनेश्वर/ कोलकाता : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के पास बना हवा का कम दबाव तेज होकर चक्रवाती तूफान आज 'मोका' में बदल जाएगा. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान बांग्लादेश में पोर्ट ब्लेयर से लगभग 510 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और कॉक्स बाजार से 1,210 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है. आईएमडी ने कहा कि 'मोका' गुरुवार आधी रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा.

तूफान के 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार के बीच तट को पार करने और उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है और हवा से नमी खींच रहा है और अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु में पारा बढ़ सकता है. इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने बताया था कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना जिसके चक्रवात में बदलने और इस सप्ताह के अंत में बांग्लादेश-म्यांमा तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के आसार हैं.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने मछुआरों,नौका तथा छोटी नौकाओं को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने साथ का सुझाव दिया है. इस चक्रवात का नाम मोका (मोखा) होगा. यह नाम यमन ने दिया है. महापात्रा ने एक बयान में कहा कि यह चक्रवात शुरू में 11 मई को उत्तर-उत्तर पश्चिम से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ा. अब यह उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ रहा है.

मौसम विभाग ने पहले ही दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लौटने की सलाह दे दी थी. मौसम विभाग के बाद 12 मई तक अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पास पर्यटन, तटीय गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details