नई दिल्ली : चक्रवात मिचौंग का असर कम होता दिख रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि चक्रवात मिचौंग मध्य तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है. चक्रवाती तूफान मिचांग कमजोर होकर मध्य तटीय आंध्र प्रदेश पर गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. बापटला से लगभग 100 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और खम्मम से 50 किमी दक्षिणपूर्व में है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स मौसम विभाग ने कहा,'अगले 6 घंटों में और कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा. साथ ही अगले 6 घंटे में निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा.' जैसे ही चक्रवात मिचौंग ने मंगलवार को दस्तक दी, चेन्नई में लगातार बारिश हुई, जबकि सोमवार से इसका प्रकोप काफी कम हो गया.
तूफान के कारण हुई बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने राज्य की राजधानी को ठप कर दिया. इससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया और इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान गई और व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ. मंगलवार 5 दिसंबर को जारी एक विज्ञप्ति में ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने कहा कि शहर में चक्रवात के कारण आई बाढ़ के कारण विभिन्न घटनाओं में 17 लोगों की मौत की सूचना है.