दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमजोर पड़ा चक्रवात मिचौंग, मध्य तटीय आंध्र प्रदेश में गहरे दबाव में हुआ तब्दील :IMD - मौसम विभाग चक्रवात मिचौंग

चक्रवात मिचौंग का प्रभाव कम हो गया है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. इस बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इसके प्रकोप से भीषण तबाही देखी गई. Michaung weakens into deep depression

Cyclone Michaung weakens into deep depression over central coastal Andhra: IMD
कमजोर पड़ा चक्रवात मिचौंग

By ANI

Published : Dec 6, 2023, 6:51 AM IST

नई दिल्ली : चक्रवात मिचौंग का असर कम होता दिख रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि चक्रवात मिचौंग मध्य तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है. चक्रवाती तूफान मिचांग कमजोर होकर मध्य तटीय आंध्र प्रदेश पर गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. बापटला से लगभग 100 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और खम्मम से 50 किमी दक्षिणपूर्व में है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स मौसम विभाग ने कहा,'अगले 6 घंटों में और कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा. साथ ही अगले 6 घंटे में निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा.' जैसे ही चक्रवात मिचौंग ने मंगलवार को दस्तक दी, चेन्नई में लगातार बारिश हुई, जबकि सोमवार से इसका प्रकोप काफी कम हो गया.

तूफान के कारण हुई बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने राज्य की राजधानी को ठप कर दिया. इससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया और इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान गई और व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ. मंगलवार 5 दिसंबर को जारी एक विज्ञप्ति में ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने कहा कि शहर में चक्रवात के कारण आई बाढ़ के कारण विभिन्न घटनाओं में 17 लोगों की मौत की सूचना है.

पुलिस के अनुसार डूबने और बिजली का झटका लगने की कम से कम 10 घटनाएं सामने आई. इसके लिए चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. इससे पहले मंगलवार को डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा था कि तमिलनाडु सरकार 2015 की तुलना में स्थिति से निपटने के लिए कहीं अधिक तैयार है, जब लगातार बारिश के कारण चेन्नई में बाढ़ आ गई थी, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ था.

पिछले दो दिनों में हमारे यहां 33 सेमी से अधिक बारिश हुई जो कि 2015 की तुलना में बहुत अधिक है. हालांकि, सरकार इस बार स्थिति से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयार थी. कई लोगों को (निचले इलाकों से) निकाला गया है और (राहत) आश्रयों में ले जाया गया है. कनिमोझी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. लगभग 411 राहत आश्रयों की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है. डीएमके सांसद ने कहा, 'अधिकांश इलाकों से पानी भी बाहर निकाल दिया गया है और 60-70 प्रतिशत से अधिक घरों में बिजली बहाल कर दी गई है.'

ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details