चेन्नई/बेंगलुरु/विशाखापत्तनम/हैदराबाद : मिचौंग चक्रवाती तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दोनों राज्यों में अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के मछलीपट्टनम और नेल्लौर इलाके में टकराने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. उनका कहना है कि एक बार जब यह तूफान लैंड से टकराएगा, तो इसकी गति धीमी हो सकती है. इस तूफान की वजह से चेन्नई में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को तमिलनाडु में भारी बारिश का असर देखा गया. जिसमें 16 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. एयरपोर्ट से लेकर सड़कें जलमग्न नजर आ रहीं थीं. आज भी आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी और तमिलनाडु के कई इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आईं हैं.
आंध्र प्रदेश का पूरा तटीय इलाका हाई अलर्ट पर है. बापटला के पास विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. यहां पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है. तूफान का सबसे अधिक प्रभाव यहां पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर 110 किमी. प्रति घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं. समुद्र में डेढ़ मीटर से भी अधिक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मछुआरों को तट से दूर रहने को कहा गया है.
चक्रवाती तूफान की वजह से विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर परिचालन प्रभावित हुआ है. अभी तक की जानकारी के अनुसार 23 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. आसपास के इलाकों में जाने वाले उड़ानें रोकी गई हैं, जैसे- हैदराबाद, तिरुपति, चेन्नई, विजयवाड़ा, मुंबई, बेंगलुरु. हालांकि, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाएं बहाल हैं.
आंध्र प्रदेश के बापटला तट को पार गया तूफान मिचौंग :आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि तूफान मिचौंग दोपहर करीब 12:30 और 2:30 बजे के बीच बापटला के पास तट को पार कर गया. आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, तट पर 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. अगले दो घंटों में इसके कमजोर होने की संभावना है. लोगों को तूफान के पार कर जाने के बाद भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
नाव लापता, 40 मछुआरे गायब - उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार तट से मछली पकड़ने वाली एक नाव लापता हो गई है. इस नाव पर 40 मछुआरे सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह नाव गोवा में रजिस्टर्ड थी. इसके इंजन में खराबी की वजह से इसके भटकने का खतरा बना हुआ था. यह नाव गोवा से ही रवाना हुई थी. सबसे आखिर जब इसका सिग्नल उपलब्ध पाया गया था, उस समय यह उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला के बेलिकेरी के पास था. यह नाव पिछले चार दिनों से गायब है.
तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट :मौसम विभाग ने तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हमनकोंडा, सूर्यापेट, महबूबाबाद, वारंगल सभी जगहों पर बारिश की चेतावनी दी गई है. कोठागुडेम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह से यदाद्री, जनगांव, पेद्दापल्ली, करीमनगर और कुर्नूल में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में सोमवार से ही बारिश हो रही है.
चेन्नई हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र खुला, फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस स्थगित :चेन्नई में बारिश रुकने के बाद यहां के हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र (एयरफील्ड एरिया) मंगलवार सुबह नौ बजे से खोल दिया गया और एयरलाइनों और अन्य हितधारकों को विमान के संचालन की योजना बनाने के लिए सूचित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने कहा कि बारिश थम गई है और चेन्नई हवाई अड्डा क्षेत्र में जलस्तर कम हो गया है। उन्होंने कहा कि रनवे या टैक्सीवे पर जलजमाव नहीं है तथा अन्य जगहों से कीचड़ व गंदगी को साफ किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए प्रस्थान यानी विमानों की रवानगी वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जाएगी.उन्होंने कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे पर कई विमान रुके हैं तथा टर्मिनलों के अंदर सैकड़ों यात्री हैं. अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे के विभिन्न आउटलेट में पर्याप्त मात्रा में भोजन तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध है.दूसरी तरफ तूफान की वजह से तमिलनाडु सरकार ने 9 और 10 दिसंबर के लिए निर्धारित फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस को स्थगित करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें : जानिए, किसने दिया कहर बरपा रहे चक्रवात को मिचौंग नाम, क्या है इसका अर्थ
ये भी पढ़ें: चेन्नई में मिचौंग तूफान का कहर, 8 की मौत, 15 से अधिक घायल