नई दिल्ली:चक्रवाती तूफान 'हामून' बांग्लादेश के तटीय हिस्से में दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह अगले छह घंटों के दौरान कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि तटीय बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती तूफान हामून 25 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे चटगांव (बांग्लादेश) से लगभग 40 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था. इस दौरान हवा 80 से 90 की किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा था और यह बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक जा पहुंचा.
एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, 'इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदलने और उसके बाद के छह घंटों के दौरान एक और दबाव में तब्दील होने का अनुमान है. बंदरगाह अधिकारियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान 'हमून' के बारे में मछुआरों को चेतावनी देने के लिए मंगलवार को रामेश्वरम के पम्बन बंदरगाह पर 'तूफान चेतावनी केज नंबर 2' लगाया गया.
ओडिशा प्रशासन ने सोमवार को सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को सतर्क कर दिया. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'हामून' के बनने के मद्देनजर प्रभावित होने वाले राज्य अलर्ट पर है. इस बीच तटीय यमन पर गंभीर चक्रवाती तूफान तेज 24 अक्टूबर को 11:30 भारतीय समयानुसार कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया.