दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cyclone Hamoon updates: चक्रवात हामून ने तटीय बांग्लादेश में दी दस्तक - Hamoon makes landfall in coastal Bangladesh

चक्रवात हामून अब गंभीर चक्रवात में बदल कर तटीय बांग्लादेश में दस्तक दी है. इसके प्रभाव से आज और कल पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. Cyclone Hamoon updates

Cyclone Hamoon makes landfall in coastal Bangladesh
चक्रवात हामून तटीय बांग्लादेश में पहुंचा

By ANI

Published : Oct 25, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली:चक्रवाती तूफान 'हामून' बांग्लादेश के तटीय हिस्से में दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह अगले छह घंटों के दौरान कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि तटीय बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती तूफान हामून 25 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे चटगांव (बांग्लादेश) से लगभग 40 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था. इस दौरान हवा 80 से 90 की किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा था और यह बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक जा पहुंचा.

एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, 'इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदलने और उसके बाद के छह घंटों के दौरान एक और दबाव में तब्दील होने का अनुमान है. बंदरगाह अधिकारियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान 'हमून' के बारे में मछुआरों को चेतावनी देने के लिए मंगलवार को रामेश्वरम के पम्बन बंदरगाह पर 'तूफान चेतावनी केज नंबर 2' लगाया गया.

ओडिशा प्रशासन ने सोमवार को सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को सतर्क कर दिया. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'हामून' के बनने के मद्देनजर प्रभावित होने वाले राज्य अलर्ट पर है. इस बीच तटीय यमन पर गंभीर चक्रवाती तूफान तेज 24 अक्टूबर को 11:30 भारतीय समयानुसार कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया.

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और अगले छह घंटों के दौरान कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा. साथ ही 25 अक्टूबर को मिजोरम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. बृहस्पतिवार को मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Cyclone Hamoon: गहरे दबाव के चलते 'हामून' के आज चक्रवात में बदलने की आशंका : IMD

बुधवार और गुरुवार को नागालैंड, मणिपुर और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए सलाह जारी की है. मछुआरों से कहा गया है कि वे बुधवार को उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश तथा उत्तरी म्यांमार के तटों, पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं.

Last Updated : Oct 25, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details