भुवनेश्वर : चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के रविवार शाम ओडिशा के तट से टकरा जाने के बाद कमजोर पड़ गया है. वहीं इसके 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसके पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ ही और कमजोर पड़ने से उत्तरी आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिण ओडिशा के ऊपर इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं ओडिशा के कोरापुट में तेज बारिश हो रही है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि तूफान की वजह से दक्षिण ओडिशा के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और उत्तरी जिलों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं नुआपाड़ा, बोलांगीर, रायगडा और कालाहांडी जैसे कुछ अन्य क्षेत्रों को भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो जोन में रखा गया है.