नई दिल्ली/अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देने वाला है. 'बिपरजॉय' बुधवार रात या गुरुवात सुबह तक गुजरात तट से टकराने की संभावना है. तूफान की आशंका से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. इस बीच के तटीय क्षेत्र में रहने वाली 73 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित कराया गया है. जिनमें से 9 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव भी हो चुका है. राज्य पर संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है. जामनगर जिला रेड अलर्ट पर है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जोरों पर जारी है.
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर जिला पंचायत जामनगर की स्वास्थ्य शाखा द्वारा व्यापक उपाय किए जा रहे हैं. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को आपदा से निपटने के लिए तैयार किया गया है. रैपिड रिस्पांस मेडिकल टीम और मोबाइल मेडिकल टीम तटीय गांवों में बीमार लोगों के स्वास्थ्य के लिए मौजूद हैं. जिला स्वास्थ्य टीम सभी तटीय क्षेत्र में स्थित गांवों में पहुंच गई है. स्वास्थ्य केंद्र में 24x7 चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल के लिए निरंतर मौजूद हैं.
70 हजार लोगों का पुनर्वास किया गया: जामनगर पंथक में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर कंपनियों में काम करते हैं और वे छोटे मकानों में रहते हैं, जिनके तूफान में क्षतिग्रस्त होने की काफी संभावना है. प्रशासन की ओर से ऐसे करीब 70 हजार लोगों को स्थानांतरित जारी है.