दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Biparjoy Cyclonic update: 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकरा सकता है चक्रवात बिपरजॉय, येलो अलर्ट जारी

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा बढ़ गया है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यहां सिग्नल नंबर-2 को हटाकर सिग्नल नंबर-4 को राज्य के सभी बंदरगाहों पर लगा दिया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय कच्छ से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा.

Biparjoy Cyclonic update
बायपरजॉय साइक्लोन अपडेट

By

Published : Jun 11, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:55 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात से चक्रवात बिपरजॉय का खतरा अभी टला नहीं है. चक्रवात के फिर से दिशा बदलने के साथ ही अब यह पाकिस्तान की ओर बिखरा तूफान अब गुजरात की ओर मुड़ गया है. इस तूफान को लेकर मौसम विभाग ने सिग्नल नंबर-2 को हटा दिया है और सिग्नल नंबर-4 को राज्य के सभी बंदरगाहों पर लगा दिया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तूफान कच्छ से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा.

जानकारी के अनुसार बिपरजॉय तूफान ने दिशा बदल ली है और अब यह ज्यादा गंभीर हो सकता है. मौसम विभाग ने तूफान को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ समय पहले चक्रवात के गुजरात से टकराने की संभावना कम थी, फिर भी सिस्टम सभी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून तक गुजरात पहुंच सकता है.

बिपरजॉय चक्रवात के कारण गुजरात के द्वारका, पोरबंदर और सूरत में समुद्री लहरें तेज और ऊंची हो गई हैं. इसके बाद मौसम विभाग ने कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, मोरबी और राजकोट समेत अन्य इलाकों में अलर्ट जारी किया है. चक्रवात की मौजूदा स्थिति की बात करें तो यह पोरबंदर से 480 किमी, द्वारका से 530 किमी और कच्छ में नलिया से 610 किमी दूर है.

गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को संभावित चक्रवात के खिलाफ राज्य के तटीय जिलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया. यह दौरा अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर था, जो गुरुवार को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र तट के साथ-साथ पाकिस्तान में दस्तक देने वाला है.

बिपरजॉय तूफान के चलते दो विमानों को जंजीरों में बांधा गया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने संभावित रूप से प्रभावित क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की. बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार, डीजीपी विकास सहाय, राहत आयुक्त आलोक पाण्डेय सहित राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग व सड़क निर्माण विभाग के प्रमुख शामिल हुए. सभी विभागाध्यक्षों से प्रारंभिक चर्चा के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित प्रभावित जिलों के कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए.

तूफान के चलते छोटे विमानों को बांधा

बिपरजॉय चक्रवात की वजह से किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए निजी वेंचुरा एयर कनेक्टर कंपनी की दो छोटे विमानों को सूरत हवाई अड्डे पर जंजीर से बांध दिया गया है. एक विमान से 350 किलो वजन लगाकर बांधा गया है. तूफान की स्थिति के कारण सूरत शहर के दोनों समुद्र तटों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है. आपदा कार्यालय में 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम शुरू किया गया है.

सूरत एयरपोर्ट पर बांधा गया विमान

इसके साथ ही सूरत शहर के सभी खतरनाक बैनर और होर्डिंग्स को नगर निगम ने हटवा दिया है. उधर, सूरत शहर के दो सरकारी अस्पतालों में पूरा तंत्र अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही दमकल विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही निजी एयर वेंचुरा एयर कनेक्टर कंपनी की दो छोटे विमानों को सतर्कता के तहत सूरत एयरपोर्ट पर बांध दिया गया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को दिए चक्रवात के मद्देनजर कदम उठाने के निर्देश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को अरब सागर में सक्रिय बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर आपातकालीन उपाय करने का आदेश दिया है. चक्रवात के कारण कराची और सिंध प्रांत के निचले इलाकों में बाढ़ तथा आंधी आने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने देश के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर यह आदेश दिया है.

पाकिस्तान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भी अलर्ट जारी कर अधिकारियों को चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर तैयार रहने को कहा है. इससे पहले, विशेषज्ञों ने अनुमान जताया था कि चक्रवात से पाकिस्तान को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा. हालांकि, इसके कारण तटीय इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलेंगी.

पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने शनिवार देर रात एक अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय चक्रवात तीव्रता बनाए हुए हैं और पिछले 12 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा है. बिपरजॉय चक्रवात बंदरगाह शहर कराची से 840 किमी दूर है और सिंध व बलूचिस्तान प्रांतों के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. द डॉन समाचार पत्र की खबर में कहा गया कि बिपरजॉय एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और अगले 24 घंटों में और मजबूत हो सकता है.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details