अमरावती :एक तरफ जहां देश के उत्तरी तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान असानी का खतरा मंडरा रहा है, वहीं आंध्र प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. कई स्थानों पर तेज हवा के झोंकों से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. राज्य में कई जगहों पर बिजली गिरने से कई लोगों के मौत हो जाने की भी सूचना है.
बताया जाता है कि बारिश और तेज हवा के चलने के कारण गुंटूर जिले के तेनाली में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, वहीं कई स्थानों और कॉलोनियों में पानी भर गया. इतना ही नहीं बारिश होने से पानी के सड़कों पर भरे रहने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कडप्पा जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने से फसल को भारी नुकसान हुआ है. यहां पर तेज आंधी चलने से बिजली के तार टूट गए हैं. इससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. कई स्थानों पर तेज आंधी से पेड़ भी गिर गए.