मुंबई: साइकिल राइडर नारायण व्यास ने लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों की मदद करने के लिए 2 हजार किलोमीटर तक कि साइकिल यात्रा अभिनेता सोनू सूद को समर्पित की है. नारायण व्यास वाशिम से रामसेतु तक साइकिल से यात्रा करेंगे. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान शहर में फंसे हजारों परिवारों की मदद की थी.
2 हजार किलोमीटर की लंबी साइकिल यात्रा सोनू सूद को समर्पित, अभिनेता ने की प्रशंसा
महाराष्ट्र के रहने वाले साइकिल राइडर नारायण व्यास ने वाशिम से रामसेतु तक की साइकिल यात्रा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद को समर्पित किया है. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान शहर में फंसे हजारों परिवारों की मदद की थी.
साइकिल यात्रा सोनू सूद को समर्पित
अभिनेता के काम से प्रेरित होकर व्यास ने 5 राज्यों से होते हुए इस यात्रा को पूरा करेंगे.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने ट्विटर पर नारायण व्यास को बधाई दी और कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी. नारायण व्यास पहले दिन की सवारी में 250 किमी साइकिलिंग पूरी करेंगे और उनका पहला पड़ाव तेलंगाना राज्य के निजामाबाद में होगा. व्यास ने कहा कि वाशिम से रामसेतु तक की साइकिल यात्रा 7 दिनों में पूरी होगी.