हैदराबाद : साइबर अपराधियों ने डीजीपी को भी नहीं बक्शा. पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी का फर्जी अकाउंट बनाया था. पुलिस ने बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फर्जी अकाउंट से कुछ पुलिस अधिकारियों और नागरिकों को संदेश भेज कर पैसे मांगे गए थे. पुलिस ने बताया कि पैसे मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए मांगे गये थे.
साइबर अपराधियों ने तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया - Cybercriminals created fake Facebook account
साइबर अपराधियों ने डीजीपी को भी नहीं बक्शा. पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी का फर्जी अकाउंट बनाया था. पुलिस ने बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप केस: कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों का डीएनए लेने की दी इजाजत
मामले की सूचना डीजीपी कार्यालय से साइबर क्राइम थाने को दी गई. इसके बाद, एक मामला दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. हालांकि, हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत नंबर को ब्लॉक कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में नाइजीरियाई साइबर अपराधियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी ने भी पैसे नहीं दिये हैं. बताया गया है कि पूर्व में भी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एडिशनल डीजी स्वाति लकड़ा और ट्रैफिक कमिश्नर रंगनाथ के भी फर्जी फेसबुक अकाउंट खोले गए थे.