वाराणसी :बदलते वक्त के साथ साइबर ठग भी अपना तरीका बदलते रहते हैं, ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ठग कभी पेंशन तो कभी बिजली बिल के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते रहे हैं. अब 5G नेटवर्क के नाम पर लोगों के खाते से रुपये गायब कर रहे हैं. ठग लोगों के मोबाइल पर लिंक भेजकर नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने का झांसा देते हैं, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रकम गायब हो जाती है. इस समय हर कोई 5G नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए उत्सुक है. साइबर ठग इसका फायदा उठा रहे हैं.
अब तक आ चुके 13 मामले :दरअसल वाराणसी से ही 5G सेवा की शुरुआत की गई थी. एयरटेल के बाद रिलायंस जियो और कई अन्य कंपनियों ने वाराणसी में 5जी सेवा शुरू कर दी हैं. इसके बाद देश के कई हिस्सों में भी 5G शुरू हो गया है, लेकिन वाराणसी में 5जी सेवा शुरू होने के बाद भी बहुत से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इससे लोग परेशान हैं. इसी परेशानी को साइबर ठग मजबूत हथियार बना रहे हैं. वाराणसी में पुलिस विभाग के पास अब तक ऐसे लगभग 13 मामले पहुंचे हैं, जिसमें साइबर ठगों ने 5G नेटवर्क में कनेक्शन को अपग्रेडेशन के नाम पर फेक लिंक भेजे. इसके बाद ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट खाली कर दिया है.
ट्राई इंडिया मैसेज भेज कर रहा जागरूक :सुंदरपुर के रहने वाले रामजी यादव के मोबाइल पर इसी तरह 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने का मैसेज आया था. जिस पर एक लिंक था. इस लिंक को उन्होंने ओपन किया और उसके बाद उनके बैंक खाते से 15000 रुपये गायब हो गए. कुछ ऐसा ही मामला साकेत नगर कॉलोनी के रहने वाले मोहित के साथ भी हुआ. जानकारी होने की वजह से मोहित ने इस लिंक पर क्लिक नहीं किया. इससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल की तरफ से भी विशेष सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा ट्राई इंडिया की तरफ से भी यह मैसेज लगातार भेजा जा रहा है कि दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं को सक्षम करने के लिए सिम को अपग्रेड करने के लिए ओटीपी, पिन, पासवर्ड या किसी का व्यक्तिगत विवरण नहीं मांग रहीं हैं. इसे किसी से भी साझा ना करें. 5जी सेवाओं में अपग्रेड करने के नाम पर संदिग्ध लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी वाले ऑफर से विशेष सावधान रहें.