रायपुर : देश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जैसे-जैसे लोग टेक्नो फ्रेंडली और एडवांस होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साइबर ठग भी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर अपराध से जुड़े लोग अब ब्लैकमेलिंग का रास्ता अपना रहे हैं. गांव के कम पढ़े लिखे लोग ही नहीं, बल्कि शहर के पढ़े-लिखे अच्छे पोस्ट पर काम करने वाले भी इनके शिकार आसानी से हो रहे हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड जैसे अपराध तो अब आम हो गए हैं. साइबर ठग अब वीडियो कॉल फ्रॉड और जॉब दिलाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं कोरोना काल में बहुत लोगों की जॉब भी चली गई है. इस वजह से लोग इनके झांसे में आसानी से आ जाते हैं. ETV भारत को साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि फिलहाल ठगी के जो मामले आ रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा ब्लैकमेलिंग के मामले देखने को मिले हैं.
क्या है न्यूड कॉल स्कैम?
आजकल वाट्सएप और फेसबुक के जरिये वीडियो कॉल करके एक बहुत बड़ा स्कैम किया जा रहा है, जहां आपको अनजाने नम्बर से कॉल आता है और फिर आपकी फ़ोटो या वीडियो को कैप्चर करके उसे मॉर्फ किया जाता है और न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील किया जाता है और उसे वायरल करने की धमकी दी जाती है फिर पैसे ऐंठे जाते हैं. कई लोग अपने न्यूड फोटो या वीडियो देखकर, बदनामी होने से डर जाते हैं और ब्लैकमेलर को उनकी मांगी कीमत देने को मजबूर हो जाते हैं.
इन मामलों में उम्र दराज लोग शिकार बन रहे हैं. क्योंकि इनका एक कमजोर पॉइंट होता है. इज्जत के डर में यह लोग ठगों को पैसा दे देते हैं. ऐसे केस रजिस्टर भी बहुत कम होते हैं. इस केस में मोरस अप्रेंटिस बहुत सिंपल होता है. इसमें यह होता है कि आपको फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया माध्यम से आपके मैसेज या कॉल पर किसी एक अननोन महिला से बात होती है. जैसे-जैसे आप उससे बात करते हो आपकी दोस्ती उससे हो जाती है. वह आपको वीडियो कॉल करती है. जब आप वीडियो कॉल में शामिल होते हैं तो आपकी फोटो ले ली जाती है. आपको ऐसे वीडियो कॉल से बचने की जरूरत है. अगर उस वीडियो कॉल पर आप एक सेकेंड के लिए भी आते हैं, तो सामने वाला व्यक्ति आपकी फोटो ले लेता है. उसके बाद फोटो मॉर्फ करके वह एक वीडियो क्रिएट कर लेते हैं. वीडियो भेज कर वह लोग आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं. यह पहला स्टेज होता है.
ऐसे बरतें सावधानी
- सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें. अपने फेसबुक प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग करके रखें.
- अंजान नंबर से वीडियो कॉल को रिसीव ना करें, अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रियल मोड पर कर दें.
- अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो यूट्यूब पर रिपोर्ट कर दें ऐसा करने से यूट्यूब कंपनी उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी.
- किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें. अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें. अपना पर्सनल मोबाइन नंबर शेयर न करें.
- अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्राड हो जाता है तो नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
क्या है ब्लैकमेल के खेल का दूसरा स्टेज?
दूसरे स्टेज में वीडियो देखने के बाद अगर आप उन्हें इग्नोर करना शुरू कर देते हैं तो वो आपसे पैसा मांगते हैं. आप उसे पैसा नहीं देते तो वो आपको दिल्ली, राजस्थान जैसे अलग-अलग सिटी से कॉल आने शुरू होते हैं. अगर आप उस कॉल को देखेंगे तो उसमें दिल्ली क्राइम ब्रांच या अलग-अलग क्राइम ब्रांच का नाम शो करता है. यह लोग पुलिस वाले बनकर कॉल करते हैं. कहते हैं कि वह लड़की का आपके साथ जो वीडियो कॉल हुआ है वह कॉल यूट्यूब पर जा रहा है. लड़की को हमने अरेस्ट कर लिया है. आपको भी अरेस्ट करेंगे. आपको मामला सेटल करना है और वीडियो को यूट्यूब पर जाने से रोकना है तो आप इतना पैसा हमें दे दें.