मुंबई :मुंबई की एक बुजुर्ग महिला को पिज्जा और ड्राई फ्रूटस खरीदना महंगा पड़ गया. बुजुर्ग महिला ने पिज्जा और ड्राई फ्रूटस के लिए ज्यादा भुगतान कर दिया था. जब उन्होंने ज्यादा दी गई रकम को वापस लेने की कोशिश की, तो ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में फंस गई. पैसे वापस पाने की जल्दी में उन्होंने बैंक अकाउंट डिटेल शेयर कर दिए, फिर ठगों ने उनके अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिए.
पुलिस के अनुसार, पिछले जुलाई महीने में मुंबई की अंधेरी इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने एक फूड ऐप से पिज्जा और ड्राई फ्रूट का ऑनलाइन ऑर्डर किया. इसके लिए उन्होंने 9,999 रुपये रुपये दिए थे. अक्टूबर महीने में उन्होंने ड्राई फ्रूट के लिए 1,496 रुपये और दिए. बाद में उन्होंने चेक किया तो पता चला कि उन्होंने प्रोडक्ट की कीमत से ज्यादा रकम का भुगतान कर दिया है. अब वह पैसे वापस पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर ढूंढने लगी. बुजुर्ग महिला ने गूगल पर कंपनी का हेल्पलाइन नंबर जानने सर्च किया. उन्हें एक मोबाइल फोन नंबर मिला, जिस पर उन्होंने अपनी पूरी आपबीती बताई.