दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: NHRC प्रमुख - cyber space

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission-NHRC) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया समेत साइबर स्पेस का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए.

अरुण मिश्रा
अरुण मिश्रा

By

Published : Jul 2, 2021, 9:18 AM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission-NHRC) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया (social media) समेत साइबर स्पेस (cyber space) का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए. यह बात उन्होंने 15 दिन के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम (Online Internship Program) के उद्घाटन कार्यक्रम में कही. आयोग ही इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

उन्होंने विद्यार्थियों को देश के लोगों के सामने आ रही समस्याओं का हल तलाशने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा मानवाधिकार के विषय पर आयोजित किए जा रहे सत्रों का वे सर्वोत्तम इस्तेमाल करें.

पढ़ें :'कोविड-19 से निपटने के लिए बनायी जाए वैश्विक रणनीति'

बता दें कि इस ऑनलाइन इंटर्शनिप कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के 50 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं.

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि प्रवासी श्रमिक (migrant workers), मानव तस्करी (human trafficking), जेलों में सहित भीड़भाड़ कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिसका देश सामना कर रहा है. इस पर अलग-अलग पक्षों को ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और साइबर स्पेस का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details