नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि 2021 की पहली छमाही में सरकारी संस्थानों से संबंधित साइबर सुरक्षा की करीब 12,000 घटनाएं घटीं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं का पता लगाने और उन पर निगरानी रखने का काम भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी) करता है.
उन्होंने कहा कि सीईआरटी ने 2020 में और 2021 में (जून महीने तक) साइबर सुरक्षा की क्रमश: 11,58,208 और 6,07,220 घटनाओं का पता लगाया.