दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिफ्ट कार्ड के जरिए साइबर ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने गिफ्ट कार्ड के जरिए लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें बिहार और झारखंड के लोग भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नापतोल और शॉपक्लूज से ग्राहकों के डेटा इकट्ठा करते थे.

गिफ्ट कार्ड
गिफ्ट कार्ड

By

Published : Mar 1, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:46 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ किया है. साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से पांच आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. पांच अन्य आरोपी तेलंगाना के मंचेरियल के रहने वाले हैं.

गिफ्ट कार्ड के जरिए साइबर ठगी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिफ्ट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करते थे. कमलेश दुबे इस गैंग का सरगना है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी करने पर रिवार्ड मिलेगा, ऐसा प्रलोभन देकर लोगों से पैसे ऐंठता था. इस गिरोह ने अलग-अलग राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कहा कि यह गैंग झारखंड में भी स्कैम में करने में शामिल था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास 42 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, नापतोल (Naaptol) के पत्र के साथ लिफाफों के 18 बंडल एवं 900 स्क्रैच कार्ड, 28 डेबिट कार्ड, 10 आधार कार्ड और दो रबर स्टैम्प जब्त किए गए हैं.

पढ़ें- देश में साइबर क्राइम के मामलों में केरल अव्वल

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे नापतोल और शॉपक्लूज (ShopClues) से ग्राहकों के डेटा इकट्ठा करते थे.

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details