दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

OMG! हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी हुए साइबर ठगी का शिकार, शातिरों के जाल में ऐसे फंसे - हिमाचल के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी

हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के ताजा मामले में पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी को शातिरों ने चूना लगाया. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर वह शातिरों के संपर्क में आए और उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपये गायब हो गए. (Cyber fraud with former Himachal DGP)

Fraud of 80 thousand from former himachal DGP ID Bhandari
हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी हुए साइबर ठगी का शिकार

By

Published : May 7, 2023, 2:00 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में शातिर साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी भी ऑनलाइन ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से खरीदारी के दौरान उनके साथ धोखाधड़ी हुई. शातिरों ने पूर्व डीजीपी को हजारों रुपयों का चूना लगा दिया. अमेज़न से उत्पाद खरीदने के लिए गूगल से नंबर सर्च करने पर साइबर अपराधी ने झांसा देकर एप डाउनलोड कराकर उनके बैंक खाते से दो बार में 80 हजार रुपये उड़ा लिए. इस बात के पता लगते हुए उन्होंने सबसे पहले तुरंत साइबर सेल में इसकी शिकायत की. साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर छोटा शिमला थाने में शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए पूर्व डीजीपी से फ्रॉड: मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने अमेज़न से उत्पाद खरीदने के लिए गूगल पर अमेज़न कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था. इस दौरान साइबर अपराधियों द्वारा डाले गए फर्जी कस्टमर केयर नंबर उन्हें मिला, जिसे कंपनी का नंबर समझ कर उन्होंने उनसे संपर्क किया. साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता अपनी बातों में फंसाया और झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. अपराधियों ने इतने पेशेवर व शातिराने तरीके से ठगी को अंजाम दिया कि पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने उनकी बातों में आकर एप डाउनलोड कर दिया.

80 हजार रुपये ले उड़े साइबर ठग:उन्होंने जैसे ही एप डाउनलोड कर खोला तो उनके खाते से दो बार में क्रमशः 49 हजार 900 और 30 हजार रुपये निकाल लिए गए. उन्होंने वापस से उसी फोन करने वाले व्यक्ति को जब कॉल बैक किया तो उसका फोन बंद आ रहा था. एसपी शिमला संजीव गांधी ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में साइबर सेल की रिपोर्ट पर छोटा शिमला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Google Chrome : लाखों कंप्यूटर संक्रमित कर डेटा चुराने वाले मैलवेयर को गूगल ने किया ब्लॉक

ABOUT THE AUTHOR

...view details