मंगलुरु : 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नाम से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने कर्नाटक के एक शख्स से 72200 रुपये ठग लिए. ये रकम उसने तीन बार में पाकिस्तान के नंबर से आई व्हाट्सएप काल के बाद भेजे थे.
25 लाख रुपए जीतने का दिया लालच
मंगलुरु निवासी एक व्यक्ति के पास पाकिस्तान के नंबर +923059296144 से व्हाट्सएप कॉल आई. उधर से कहा गया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के तहत आपका सिम भाग्यशाली विजेताओं के रूप में चुना गया है. आप 25 लाख रुपए जीत गए हैं. साथ ही कहा गया कि आयकर संबधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आपको कुछ पैसे भेजने होंगे.
मंगलुरु निवासी व्यक्ति ने विश्वास कर 8200 रुपए, फिर 25 हजार रुपए और 45 हजार रुपए भेज दिए. पीड़ित का कहना है कि ठगों ने उसे एक पत्र भी भेजा था, जिसे देखकर कतई नहीं लगा कि ये फर्जी है.