हैदराबाद : कोरोना काल में साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल कोरोना बीमारी के नाम पर भी लोगों को शिकार बना रहे हैं. हैदराबाद में साइबर ठगों ने एक कारोबारी के खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए.
ठगों ने कारोबारी वीरेंद्र भंडारी को शिकार बनाया. साइबर ठगों ने उनकी फर्जी मेल आईडी बनाई और दस्तखत वाला एक मेल बैंक को भेजा. मेल में लिखा था कि वह कोविड का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. मेल के जरिए बैंक से 23 लाख 60 हजार रुपये अन्य खातों में भेजने का अनुरोध किया गया.
इस पर बैंक ने रकम तीन खातों में स्थानांतरित कर दी. जब वीरेंद्र भंडारी ने बैंक अकाउंट चेक किया तो उनके खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये कम थे. उन्होंने इसके बारे में बैंक से जानकारी की तो उन्हें उनका दस्तखत किया हुआ मेल दिखाया गया, जिस पर फर्जी साइन थे. कारोबारी ने साइबर क्राइम पुलिस को इसकी शिकायत की है. उनका कहना है कि लेटर पर फर्जी साइन थे, उसने बैंक को कोई मेल नहीं भेजा.
पढ़ें- कोविड की दूसरी लहर में बढ़े साइबर अपराध! 372 FIR दर्ज, 91 गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों ने पहले भी इसी तरह से एक अन्य व्यक्ति को शिकार बनाया है. पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.