दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावधान! आपके मोबाइल को हैक कर सकता है पिंक व्हाट्सएप - चोरी हो सकता है पर्सनल डाटा

ETV भारत लगातार अपने पाठकों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए पहल कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार व्हाट्सएप में पिंक व्हाट्सएप (pink whatsapp) नाम से एक लिंक फॉरवर्ड हो रहा है. फॉरवर्ड लिंक में एक मैसेज के जरिए बताया जाता है कि व्हाट्सएप अब नए फीचर के साथ उपलब्ध है. लेकिन ठहरिए ऐसा कुछ नहीं है. इस लिंक के जरिए आपके पर्सनल डाटा पर हैकरों की नजर है. ETV भारत ने इसे लेकर साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा से बात की है.

सावधान! आपके मोबाइल को हैक कर सकता है पिंक व्हाट्सएप
सावधान! आपके मोबाइल को हैक कर सकता है पिंक व्हाट्सएप

By

Published : Apr 22, 2021, 2:32 PM IST

रायपुरः सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप पर पिंक व्हाट्सएप के नाम से एक लिंक बार-बार फॉरवर्ड हो रहा है. यह एक फर्जी लिंक है जिसपर क्लिक आपके मोबाइल में एक एपीके फॉर्मेट में फाइल अपने आप डाउनलोड हो जाती है. इस एपीके फाइल से आपके मोबाइल का डेटा खतरे में पड़ सकता है.

सावधान! आपके मोबाइल को हैक कर सकता है पिंक व्हाट्सएप

इस बारे में साइबर एक्सपर्ट सोनाली गुहा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ये फर्जी लिंक खासकर लॉकडाउन के समय पर फॉरवर्ड हो रही है. इस लिंक के जरिये किसी के भी मोबाइल में बैक डोर से एंट्री ली जा सकती है. इस लिंक को क्लिक करने से बचने का लोगों को सोनाली ने सलाह दी है.

पढ़ेंःकोविड-19 मरीजों ने रोजाना एंबुलेंस के लिए करीब 2500 कॉल्स किए : आंकड़े

उन्होंने बताया कि इस तरह के लिंक व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने या किसी के मोबाइल के डेटा तक पहुंचने के लिए बनाई जाती है. इस तरह मोबाइल में हैकर बैक ग्राउंड में ऐसे एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं जिससे उन्हें रिमोट एक्सेस सर्पोट मिल जाता है. जिसका मतलब ये कि हैकर दूर बैठकर आपका मोबाइल एक्सेस कर सकेगा.

अगर गलती से भी लिंक पर क्लिक हो गया तो मोबाइल को फर्मैट करा लेना चाहिए या फिर मोबाइल में एंटी-वायरस इंस्टाल करें, जो इस तरह के एप्स के बारे में आपको बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details