नलबाड़ी: हरियाणा के साइबर अपराधियों के असम के लोगों के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आने पर हरियाणा पुलिस इसकी जांच करने असम पहुंची. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर जालसाजों ने असम के लोगों ने नाम पर फर्जी दस्तावेज कैसे बनवाया.
हरियाणा के साइबर अपराधियों का एक समूह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए सिम कार्ड का उपयोग करके असम के लोगों को अपराध में फंसाने का काम किया. उनके नाम का इस्तेमाल करके पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक असम के 60 लोगों के नाम पर सिम कार्ड बनाये गये. इनका इस्तेमाल हरियाणा के अपराधी करते थे.
इस मामले की छानबीन के लिए हरियाणा पुलिस की एक स्पेशल टास्क फोर्स शनिवार को नलबाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंची. यह पता चला है कि साइबर अपराध गतिविधियों के लिए सिम कार्ड खरीदने के लिए असम के धुबरी और नलबाड़ी जिलों के लगभग 60 लोगों के जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है. हरियाणा के साइबर अपराधियों की एक टीम फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड बनाती थी.
ये भी पढ़ें-Assam News: मूक मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार
गौरतलब है कि हरियाणा में वित्तीय धोखाधड़ी के 100 करोड़ से ज्यादा के मामले सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस की ओर से की गई जांच में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. हरियाणा पुलिस के जाल में अब तक 65 साइबर अपराधी फंस चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में असम में साइबर अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. साइबर अपराधी राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपना नेटवर्क फैलाकर विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. असम पुलिस पहले भी छापेमारी कर ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है.