देहरादून : राजधानी में साइबर क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना राजपुर और थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों की छवि खराब करने के मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
राजपुर रोड निवासी पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 12 साल की बेटी का अकाउंट इंस्टाग्राम पर मौजूद था. इसी आईडी पर समर्थ नाम के फर्जी शख्स ने संपर्क किया और बातचीत करनी शुरू कर दी. सिलसिला आगे बढ़ा और इस बीच पीड़िता ने अपनी कुछ फोटो उससे साझा की. कुछ दिन बाद उसने पीड़िता का टैब हैक कर लिया और ज्यादा फोटो की मांग करने लगा.