दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में साइबर क्लब का गठन, एक्सपर्ट बता रहे साइबर क्राइम से बचने के तरीके - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज समेत सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में साइबर क्लब (CBSE Board Cyber Club) का गठन किया गया है. इसके जरिए एक्सपर्ट साइबर ठगी से बचने के उपाय बता रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 8:20 PM IST

एक्सपर्ट साइबर क्राइम से बचाव की दे रहे जानकारी.

प्रयागराज :साइबर अपराध से लोगों को बचाने और ठगी होने पर कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर साइबर सेल का गठन किया गया है. इसी तर्ज पर प्रयागराज में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में साइबर क्लब का गठन किया गया है. इस क्लब में कम्प्यूटर टीचर के साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स भी जुड़े हैं. वे छात्रों को साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम से बचाव0 के प्रति जागरूक कर रहे हैं. छात्रों को बताया जा रहा है कि सोशल साइट्स, वेबसाइट और ऑनलाइन कोई भी कम करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं.

एक्सपर्ट साइबर क्राइम से बचाव की दे रहे जानकारी.

स्टूडेंट को किया जा रहा जागरूक :प्रयागराज में सीबीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों में पुलिस की तर्ज पर साइबर क्लब का गठन करके छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को समय-समय पर साइबर सेल और साइबर एक्सपर्ट्स की ओर से आए दिन जागरूक किया जाता है. वहीं इस क्लब के जरिए भी लगातार छात्र-छात्राओं को सचेत किया जा रहा है.

साइबर क्लब का गठन किया गया है.

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए निर्देश :साइबर अपराध और धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. जोसेफ इमैनुअल की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस डिजिटल युग में ऑनलाइन सेवाएं व्यापक रूप से तेजी से बढ़ रहीं हैं. ऐसे में जरूरी हो गया कि स्कूली शिक्षा के दौरान ही छात्रों को इंटरनेट की दुनिया में होने वाले फ्रॉड और अपराध से बचने के तरीकों से भी अवगत कराना जरूरी है.

टीम में एक्सपर्ट को शामिल किया गया है.

जानकारी के अभाव का फायदा उठा रहे अपराधी :डॉ. जोसेफ इमैनुअल ने बताया कि आईटी एक्ट के उल्लंघन और साइबर हमलों के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए साइबर सुरक्षा का तकनीकी ज्ञान छात्र-छात्राओं को देने के लिए स्कूलों में साइबर क्लब बनाया गया है. इस क्लब से एक्सपर्ट को जोड़कर साइबर हमलों से बचाव के लिए ट्रेंड करने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के द्वारा छात्रों को साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम से बचाव की जानकारियां भी दी जा रहीं हैं. कई बार युवा निजी जानकारियों के साथ ही व्यक्तिगत तस्वीरों और डाटा को भी शेयर कर देते हैं. साइबर अपराधी इसका फायदा उठाते हैं.

स्कूल में क्लब लगातार जागरूक कर रहा है.

कम्प्यूटर क्लास में दी जाती है विशेष जानकारी :प्रयागराज के पतंजलि ऋषिकुल स्कूल प्रिंसिपल नित्यानंद सिंह ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से मिले निर्देश के बाद स्कूल में साइबर क्लब का गठन किया गया है. स्कूल के सीनियर छात्रों के साथ ही कम्प्यूटर टीचर और इंटरनेट की दुनिया के जानकार शिक्षकों को जोड़ा गया है. ये शिक्षक स्कूल के साइबर क्लब से जुड़े छात्रों को साइबर एक्सपर्ट बनाने का प्रयास करेंगे. जिससे साइबर ठग युवाओं और खासतौर से बेटियों को निशाना न बना सके. साइबर ठग निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारियां कैसे हासिल करते हैं, और कैसे उनका दुरुपयोग करते हैं, इसकी जानकारियां दी जा रहीं हैं.

एक्सपर्ट कई तरह की सावधानियों से अवगत करा रहे हैं.

कम्प्यूटर शिक्षक और एक्सपर्ट दे रहे जानकारी :पतंजलि ऋषिकुल स्कूल के प्रिंसिपल नित्यानंद सिंह ने बताया कि स्कूल में कम्प्यूटर क्लास के दौरान छात्रों को साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचाने के लिए जागरूक किया जाता है. छात्रों को बताया जाता है कि कम्प्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान किस तरह की सावधानियां बरतनी है. स्कूल की 10वीं की छात्रा नव्या ने बताया कि क्लब के जरिए उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार, चेन्नई से सीआईडी ने पकड़ा

बड़ा सवाल कैसे लुटने से बचेगी 'जेब', साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए तीन साल में खर्च हुए 298 करोड़, देश के 1.47 लाख लोग फिर भी हो गए शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details