गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए इन दिनों क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नाम और पैसे कमाने के लिए लोग जान दांव पर लगा रहे हैं. लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की 'फर्जी वेब सीरीज' का सीन रीक्रिएट करना दो युवकों को भारी पड़ गया है. वेब सीरीज से आइडिया लेकर पॉपुलर होने की चाह में गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दो युवकों ने एक वीडियो बनाई है.
शाहिद कपूर की फेमस वेब सीरीज फर्जी से आइडिया लेकर यह वीडियो बनाई है जिस पर करीब एक मिलीयन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। यह वीडियो जब घूमती हुई गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने इन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल वेब सीरीज फर्जी में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर एक बेहतरीन आर्टिस्ट है जो फर्जी नोट बनाने में एक्सपर्ट होता है.
इस सीरीज के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाती है और आरोपी शाहिद कपूर और उसका दोस्त घिर जाता है तो वह बचने के लिए सड़क पर नोट उड़ाने लगते हैं. जिसके बाद इन नोटों को लूटने के लिए गाड़ियां बीच सड़क पर रुक जाती हैं. एक दूसरे से गाड़ियां टकराती भी हैं और पूरी रोड जाम हो जाती है. कुछ इसी तर्ज पर पॉपुलर होने के लिए दो युवकों ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर यह स्टंट किया और सड़क पर नकली नोट उड़ाए.