इंदौर : हैकरों ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट (Indore Police Website) में सेंध लगाते हुए मंगलवार को इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बात के साथ 'फ्री कश्मीर' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिख दिए.
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर पुलिस की वेबसाइट के 'कॉन्टेक्ट अस' (contact us) खंड में वरिष्ठ अधिकारियों के विवरण के पेज पर साइबर हमला किया गया. इस पेज पर सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और अन्य आला अधिकारियों के नाम, पदनाम और उनके फोन नम्बरों का ब्योरा होता है.
उन्होंने बताया कि किसी मोहम्मद बिलाल टीम (Mohammad Bilal Team) पीसीई ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट पर बाकायदा संदेश लिखकर इसे हैक करने का दावा किया. हैकरों ने 'कॉन्टेक्ट अस' पेज पर पुलिस के आला अधिकारियों के नाम के स्थान पर आपत्तिजनक संदेश और नारे लिख दिए.