कोलकाता :वर्ष 2021/22 के वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग में जादवपुर विश्वविद्यालय को सभी भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में 18वां स्थान प्राप्त हुआ है. जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरंजन दास ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
विश्वविद्यालय को वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग केंद्र (सीडब्ल्यूयूआर) में यह स्थान प्राप्त हुआ है.
दास ने बताया कि दुनिया भर के शीर्ष 2,000 संस्थानों में भारत के 68 संस्थानों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है और जादवपुर विश्वविद्यालय को भारतीय संस्थानों में 18वां स्थान प्राप्त हुआ है.
पहले पायदान पर पंजाब विश्वविद्यालय
सीडब्ल्यूयूआर में पश्चिम बंगाल के कलकत्ता विश्वविद्यालय को भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है. देश के सरकारी विश्वविद्यालय में जादवपुर विश्वविद्यालय दूसरे पायदान पर है और पहले पर पंजाब विश्वविद्यालय है. सूची के मुताबिक देश के सरकारी विश्वविद्यालयों में कलकत्ता विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर है.