बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक पदक जीत रहे हैं. इसी बीच भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू घंघस ने भी देश के नाम सोना जीता है. नीतू घंघस ने न्यूनतम भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
CWG 2022: नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता स्वर्ण - अमित पंघाल
अमित पंघाल ( 51 Kg) ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. नीतू ने राष्ट्रमंडल खेलों की वुमेंस मिनिममवेट (45-48 किग्रा) कैटेगरी में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
commonwealth games 2022
बता दें कि भारतीय वुमेंस बॉक्सर नीतू घंघस ने राष्ट्रमंडल खेलों की वुमेंस मिनिममवेट (45-48 किग्रा) कैटेगरी में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, भारत के अमित पंघाल ने मेंस 48 किग्रा-51 किग्रा (फ्लाईवेट) कैटेगरी में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को 5-0 से हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता
Last Updated : Aug 7, 2022, 7:42 PM IST