हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने 'वन नेशन वन पोल' के विचार को खारिज कर दिया है (CWC rejects One Nation One Poll).
पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने अब तक पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
राज्यसभा सदस्य चिदंबरम ने कहा कि '5 मई से ही मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने और फिर जी20 के लिए वापस आने के लिए कई देशों का दौरा करने का समय मिल गया है. यह आश्चर्यजनक और बेहद निराशाजनक है कि उन्हें मणिपुर जाने के लिए दो घंटे भी नहीं मिले. संसद सत्र शुरू होने से ठीक पहले मणिपुर के दो मिनट के जिक्र के अलावा, उन्होंने मणिपुर के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.'