हैदराबाद। आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में समाज के बड़े हिस्से को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने एक नए मुद्दे को जोर-जोर से उठाने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की ऊपरी सीमा को बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि "भविष्य की चुनौतियों से हम लोग अवगत हैं. ये चुनौतियां असल में भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां हैं. देश को संविधान को बचाने की चुनौती है. SC/ST/OBC महिलाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने की चुनौती है."
चुनावी राज्यों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा: कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के के साथ ही 39 सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य पदेन सदस्य और प्रभारी भी शामिल थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि "कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में क्या हो रहा है. यह देश जानना चाहता है. इस बैठक में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले चुनाव में संगठन से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं इन राज्यों में पार्टी किस आधार पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी बातचीत हुई.