दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CWC Meeting: आरक्षण की ऊपरी सीमा बढ़ाने पर CWC में क्यों हुई बात, MP में चुनावी जीत के बाद कांग्रेस कराएगी जातिगत जनगणना - सीडब्ल्यूसी की बैठक में आरक्षण पर चर्चा

हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक चल रही है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जहां आरक्षण को लेकर बैठक में बात कई गई. इसके साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ है कि अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

CWC Meeting
हैदराबाद में सीडब्ल्यू की बैठक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 4:31 PM IST

बैठक में क्या बोले कांग्रेस नेता

हैदराबाद। आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में समाज के बड़े हिस्से को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने एक नए मुद्दे को जोर-जोर से उठाने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की ऊपरी सीमा को बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि "भविष्य की चुनौतियों से हम लोग अवगत हैं. ये चुनौतियां असल में भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां हैं. देश को संविधान को बचाने की चुनौती है. SC/ST/OBC महिलाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने की चुनौती है."

चुनावी राज्यों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा: कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के के साथ ही 39 सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य पदेन सदस्य और प्रभारी भी शामिल थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि "कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में क्या हो रहा है. यह देश जानना चाहता है. इस बैठक में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले चुनाव में संगठन से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं इन राज्यों में पार्टी किस आधार पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें...

एमपी में जातिगत जनगणना कराने का फैसला:इस बैठक में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर एक शोक प्रस्ताव, मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा पर एक प्रस्ताव, साथ ही हिमाचल प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए एक संकल्प शामिल था. जहां अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के बाद 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. हैदराबाद की इस बैठक के संदेश का देश इंतजार कर रहा है. आज का हमारा Agenda राज्यों के विधान सभा चुनाव और 2024 का लोक सभा चुनाव की तैयारी है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस ने इस बात पर सहमति बना ली है कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह जातिगत जनगणना करवाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details