दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमद पटेल और तरूण गोगोई के निधन पर कांग्रेस ने बुलाई शोक सभा - सीडब्ल्यूसी की एक बैठक

कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी की एक बैठक बुलाई है. बैठक में सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा.

अहमद और गोगोई
अहमद और गोगोई

By

Published : Nov 26, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी की एक बैठक बुलाई गई है.

बैठक सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों, स्थायी आमंत्रितों (permanent invitees ) और विशेष आमंत्रितों (special invitees) को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल द्वारा भेजे गए एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 27 नवंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी. बैठक में अहमद पटेल और तरूण गोगोई को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

बता दें कि कोरोना को मात देने के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गोगोई का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था.

यह भी पढ़ें-...और अहमद पटेल ने कहा था- सारे राज मेरे साथ कब्र में दफन हो जाएंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार तड़के 3.30 बजे गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 साल के थे और एक महीने पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे. उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. हजारों शुभचिंतकों के बीच, कांग्रेस के संकटमोचक अहमद पटेल को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गुजरात के भरूच जिले में अपने पैतृक गांव में गुरुवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष राष्ट्रीय नेता पटेल के अंतिम संस्कार में मौजूद थे. अंतिम संस्कार पटेल के पैतृक गांव पिरमान के सुन्नी वोहरा मुस्लिम जमात कब्रिस्तान में किया गया. उनकी इच्छा के अनुसार, उनके शरीर को उनके माता-पिता की कब्रों के पास दफनाया गया और इस दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details