दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: डॉ. सीवी आनंद बोस आज राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे

अधिकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद होंगी.

Bose to take oath as new Governor of West Bengal tomorrow
पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में कल शपथ ग्रहण करेंगे बोस

By

Published : Nov 22, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:09 AM IST

कोलकाता: सीवी आनंद बोस आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल नामित किए जाने वाले बोस यहां राज भवन में शपथ ग्रहण करेंगे. अधिकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद होंगी.

पढ़ें: पीएम मोदी आज रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

राज्यपाल को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई जाती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी बोस राज्यपाल के रूप में ला गणेशन की जगह लेंगे. 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में कार्य किया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details