दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल नियुक्त - पश्चिम बंगाल राज्यपाल

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.

CV Ananda Bose
सीवी आनंद बोस

By

Published : Nov 17, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: सीवी आनंद बोस (71) को गुरुवार को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. बोस केरल कैडर के 1977 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. उन्होंने 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले नई दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय में एक प्रशासक के रूप में कार्य किया था.

सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.

बोस ने अपने कैडर राज्य केरल और केंद्र दोनों में अलग-अलग पदों पर काम किया है. मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन इस साल जुलाई में जगदीप धनखड़ को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद से पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details