नई दिल्ली : कस्टम की टीम गोल्ड तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद तस्कर गोल्ड तस्करी के मामले को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही एक बड़े मामले का कस्टम की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुलासा किया है. दरअसल एक शख्स अपने 4 महीने के मासूम बच्चे के इलाज के लिए लाए गए पोर्टल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर करोड़ों की गोल्ड बिस्कुट छुपाकर लाया था. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही अलर्ट कस्टम टीम ने गोल्ड तस्करी के मामले का खुलासा कर दिया.
बताया गया कि इस मामले में सोने की एक दो नहीं बल्कि सात बिस्किट बरामद की गई हैं, जिसका वजन लगभग 7 किलोग्राम बताया जा रहा है. हवाई यात्री के पास से बरामद गोल्ड की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इस मामले में आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. कस्टम टीम के अनुसार, आरोपी गोल्ड बिस्कुट को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग में छुपाकर लाया था.
ये भी पढ़ें :Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर