दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट से 98 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की - सीमा शुल्क अधिकारियों

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 98 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में जांबिया के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीमा शुल्क
सीमा शुल्क

By

Published : Apr 15, 2021, 10:30 PM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 98 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में जांबिया के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी, जोहानिसबर्ग से दोहा के रास्ते मंगलवार को भारत पहुंचे थे. सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार ग्रीन चैनल को पार करने के बाद और एग्जिट गेट से जाने के प्रयास में थे. संदेह होने पर इन लोगों ने किसी तरह का वर्जित सामान नहीं ले जाने की बात कही. इस पर उनके बैग को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएमएफडी) से गुजारा गया, लेकिन उसमें भी कुछ आपत्तिजनक नहीं दिखा.

पढ़ें -ओडिशा के गैंगस्टर शेख हैदर को तेलंगाना से गिरफ्तार करने का दावा

इसके बाद बैगेज का एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन मशीन के माध्यम से स्कैन किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध/आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाई पड़ीं. फिर दो गवाहों की उपस्थिति में उनके सामान की जांच की गई तो 7 किलो के दो पैकेट में 14 किलो सफेद रंग का पाउडर बरामद किया गया. इसे बैग में छिपाकर रखा गया था. बरामद पदार्थ की प्रथम दृष्टया हेरोइन होने की पुष्टि हुई. बरामद हेरोइन का बाजार मूल्य 98 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details