दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई एयरपोर्ट पर थाईलैंड से आए युवक के पास से 20 सांप बरामद - सांप तस्करी चेन्नई हवाई अड्डा युवक गिरफ्तार

तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक युवक को जानवरों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने युवक के पास से सांप, कछुए और एक बंदर के बच्चे को बरामद किया. इन जानवरों को वापस थाईलैंड भेजा जाएगा.

snake smuggling youth arrested chennai airport
सांप तस्करी चेन्नई हवाई अड्डा युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2022, 6:21 PM IST

चेन्नई:तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार एक युवक को जानवरों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने युवक के पास से 15 गैर विषैले सांप, 5 छोटे अजगर, 2 कछुए और एक बंदर के बच्चे को बरामद किया, जिसके बाद उन्हें जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. केंद्रीय वन अपराध शाखा ने इन जानवरों को वापस थाईलैंड भेजने का निर्णय लिया है और कहा है कि इन जानवरों को वापस भेजने के लिए जो भी खर्च आएगा वह इस युवक से ही वसूला जाएगा.

जानवरों की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

दरअसल, शुक्रवार रात बैंकॉक से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थाई एयरलाइंस की फ्लाइट में रामनाथपुरम जिले का निवासी मोहम्मद शकील (21) भी था. कस्टम अधिकारियों को उसके पास कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ, जिसपर उन्होंने शकील को रोका और उससे पूछताछ की. वहीं जब अधिकारियों ने उसके पास मौजूद एक बड़े बास्केट को खोला तो वे स्तब्ध रह गए क्योंकि उसमें गैर विषैले सांप, अजगर, कछुए और एक बंदर भी था. इसके साथ ही बैग और सैंडल में भी उसने कई जानवर छिपाए हुए थे.

यह भी पढ़ें-Tamilnadu: थाइलैंड से तस्करी कर लाए गए तीन जानवर, चेन्नई एयरपोर्ट पर रेस्क्यू

केंद्रीय वन अपराध शाखा और कस्टम अधिकारियों की पूछताछ में यह बात सामने आई कि युवक 10 दिन पहले टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड गया था जहां से उसने तस्करी कर यह जानवर लाए. केंद्रीय वन अपराध शाखा अधिकारियों ने कहा कि जानवरों के साथ किसी प्रकार की चिकित्सकीय जांच का सर्टिफिकेटल नहीं बरामद किया गया है जिसके कारण इन्हें वापस थाईलैंड भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जानवरों को भेजने के लिए जो भी खर्च आएगा वह भी इस युवक से वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details