चेन्नई:तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार एक युवक को जानवरों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने युवक के पास से 15 गैर विषैले सांप, 5 छोटे अजगर, 2 कछुए और एक बंदर के बच्चे को बरामद किया, जिसके बाद उन्हें जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. केंद्रीय वन अपराध शाखा ने इन जानवरों को वापस थाईलैंड भेजने का निर्णय लिया है और कहा है कि इन जानवरों को वापस भेजने के लिए जो भी खर्च आएगा वह इस युवक से ही वसूला जाएगा.
दरअसल, शुक्रवार रात बैंकॉक से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थाई एयरलाइंस की फ्लाइट में रामनाथपुरम जिले का निवासी मोहम्मद शकील (21) भी था. कस्टम अधिकारियों को उसके पास कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ, जिसपर उन्होंने शकील को रोका और उससे पूछताछ की. वहीं जब अधिकारियों ने उसके पास मौजूद एक बड़े बास्केट को खोला तो वे स्तब्ध रह गए क्योंकि उसमें गैर विषैले सांप, अजगर, कछुए और एक बंदर भी था. इसके साथ ही बैग और सैंडल में भी उसने कई जानवर छिपाए हुए थे.