कोच्चि : सीमा शुल्क विभाग ने केरल के त्रिशूर में एक विदेशी मुद्रा एजेंसी से 1.28 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की. साथ ही अवैध रूप से रखे गए 44.56 लाख रुपए भी जब्त कर लिए. जांच में पाया गया कि एजेंसी के पास कोई कानूनी दस्तावेज व लाइसेंस नहीं था. यह जानकारी केरल के कमिश्नरेट ऑफ कस्टम्स (प्रिवेंटिव) कोच्चि ने दी.
केरल : त्रिशूर से ₹1.28 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त
सीमा शुल्क विभाग ने त्रिशूर के गुरुवयुर में एक विदेशी मुद्रा एजेंसी से 1.28 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की. एजेंसी के पास कोई कानूनी दस्तावेज व लाइसेंस नहीं था.
currency
अपडेट जारी है.