नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर कस्टम की टीम ने युगांडा की रहने वाली एक महिला (Ugandan woman arrested) को गिरफ्तार किया है. महिला से 91 कैप्सूल बरामद किया गया है, जिसमें कोकीन भरा हुआ था. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग पांच करोड़ बताई जा रही है.
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर के अनुसार, युगांडा (Ugandan woman arrested) की रहने वाली महिला कुछ दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर पहुंची थी. जहां पर मौजूद कस्टम की टीम को महिला के व्यवहार पर शक हुआ. ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही कस्टम की टीम ने पूछताछ के लिए रोका. जब उसकी जांच की गई तो एक्स-रे में महिला के बॉडी के अंदर कैप्सूल नजर आया.
उसके बाद महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां कई दिनों के मेडिकल प्रोसेस के बाद महिला की बॉडी के अंदर से 91 कैप्सूल बरामद किए गए, जिसका कुल वजन 922 ग्राम है. कस्टम के अनुसार महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.