जोधपुर.सोने की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जोधपुर में (Gold Smuggler Caught) पकड़ा गया है. दोनों आरोपी 21 बार सिंगापुर से भारत में सोने की तस्करी कर चुके हैं. कस्टम विभाग ने सूचना पर जोधपुर एअरपोर्ट पर इनकी तलाशी ली लेकिन कोई सामग्री बरामद नहीं हुई. लेकिन उनके पास जो अधार कार्ड मिले वे फर्जी होने के कारण धोखाधड़ी के आरोप में कस्टम विभाग ने गुरुवार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. खास बात यह है कि जिस सोने की तस्करी की सूचना पर जोधपुर कस्टम की टीम ने फ्लाइट की तलाशी ली थी, वह मुंबई में कस्टम विभाग की टीम ने उसी विमान की सीट से दोबारा तलाशी में बरामद कर लिया. बरामद किया गया सोना चार किलो था. फिलहाल दोनों तस्कर एअरपोर्ट थाना पुलिस की हिरासत में हैं.
एसीपी ईस्ट देरावर सिंह ने बताया कि गत मंगलवार को मुम्बई से जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचे एयर इंडिया के विमान में विदेश से अवैध सोना लाए जाने की सूचना मिली थी. विमान के जोधपुर पहुंचने पर कस्टम विभाग ने तलाशी ली थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला था. दो लोगों को संदेह के आधार पर (Custom department caught two smugglers) हिरासत में लिया गया था, लेकिन उनके पास से भी सोना बरामद नहीं हो सका. हालांकि दोनों के पास से जो आधार कार्ड मिले वह फर्जी पाए गए. इस पर कस्टम विभाग ने दोनों को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गुरुवार रात मूलत: सिंगापुर निवासी कामरान (51) पुत्र अब्दुल गनी रेडियोवाला और मुम्बई निवासी नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक लकड़ावाला को गिरफ्तार किया.
पढ़ें.खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में छुपा कर लाया सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया