दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gold Smuggler Caught: सोना तस्करी के लिए अपनाते थे ये ट्रिक, इस बार खा गए गच्चा... - Smuggler brought gold from Singapore

जोधपुर में सोने की स्मगलिंग के आरोप में दो तस्करों को पकड़ा (Gold Smuggler Caught) है. खास बात ये है कि वह तस्करों को पकड़े जाने का शक होने पर उन्होेंने फ्लाइट में सीट के नीचे ही सोना छुपा दिया जिससे तलाशी के दौरान उनके पास कुछ नहीं मिला. लेकिन फ्लाइट मुंबई पहुंची तो कस्टम विभाग ने फिर से तलाशी ली तो चार किलो सोना बरामद कर लिया गया.

Gold Smuggler Caught, Custom department caught two smugglers
सोना तस्करी के लिए अपनाते थे ये ट्रिक.

By

Published : Nov 11, 2022, 5:21 PM IST

जोधपुर.सोने की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जोधपुर में (Gold Smuggler Caught) पकड़ा गया है. दोनों आरोपी 21 बार सिंगापुर से भारत में सोने की तस्करी कर चुके हैं. कस्टम विभाग ने सूचना पर जोधपुर एअरपोर्ट पर इनकी तलाशी ली लेकिन कोई सामग्री बरामद नहीं हुई. लेकिन उनके पास जो अधार कार्ड मिले वे फर्जी होने के कारण धोखाधड़ी के आरोप में कस्टम विभाग ने गुरुवार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. खास बात यह है कि जिस सोने की तस्करी की सूचना पर जोधपुर कस्टम की टीम ने फ्लाइट की तलाशी ली थी, वह मुंबई में कस्टम विभाग की टीम ने उसी विमान की सीट से दोबारा तलाशी में बरामद कर लिया. बरामद किया गया सोना चार किलो था. फिलहाल दोनों तस्कर एअरपोर्ट थाना पुलिस की हिरासत में हैं.

एसीपी ईस्ट देरावर सिंह ने बताया कि गत मंगलवार को मुम्बई से जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचे एयर इंडिया के विमान में विदेश से अवैध सोना लाए जाने की सूचना मिली थी. विमान के जोधपुर पहुंचने पर कस्टम विभाग ने तलाशी ली थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला था. दो लोगों को संदेह के आधार पर (Custom department caught two smugglers) हिरासत में लिया गया था, लेकिन उनके पास से भी सोना बरामद नहीं हो सका. हालांकि दोनों के पास से जो आधार कार्ड मिले वह फर्जी पाए गए. इस पर कस्टम विभाग ने दोनों को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गुरुवार रात मूलत: सिंगापुर निवासी कामरान (51) पुत्र अब्दुल गनी रेडियोवाला और मुम्बई निवासी नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक लकड़ावाला को गिरफ्तार किया.

पढ़ें.खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में छुपा कर लाया सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

यह है तस्करी का तरीका
कस्टम सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी कई बार सोने की तस्करी कर चुके हैं. दोनों सिंगापुर से अवैध सोना लेकर इंडिया आते हैं. मुंम्बई हवाई अड्डे पर सख्ती अधिक होने पर वे सीट में सोना छुपा देते और हवाई अड्डे से बाहर आ जाते, लेकिन यह ध्यान रखते हैं कि विमान अगले दिन किस शहर से उड़ने वाला है और उसकी सीट बुक करवा लेते हैं. फिर विमान जब देश के किसी स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरता तो सोना लेकर बाहर आते. यही प्लान जोधपुर में था, लेकिन उन्हें इसकी भनक लग गई थी. इसलिए फ्लाइट में ही सोना छोड़कर आ गए.

पढ़ें.जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बैग से पकड़ा गया 16 लाख का सोना

सीट में मिला चार किलो सोना
कस्टम विभाग को मंगलवार को जोधपुर आए विमान और दोनों यात्रियों के पास से जांच में कोई अवैध सोना नहीं मिला था, जबकि यात्रियों ने विमान की सीट में ही सोना छुपा रखा था. विमान उसी दिन वापस मुंबई लौट गया, लेकिन मुंबई कस्टम की टीम ने फिर तलाशी ली तो सीट में छुपाया चार किलो सोना बरामद कर लिया. एक किलो सोने की तस्करी कर वह साढ़े तीन लाख रुपए कमा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details