अमृतसर:पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. कस्टम विभाग ने अमृतसर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा रखा था, जो पेस्ट के रूप में था ताकि पारंपरिक बॉडी स्कैनर में भी पकड़ा न जा सके.
दुबई से लौटा था यात्री:कस्टम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्री दुबई से लौटा था, जिसे विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. आपको बता दें कि इस संबंध में कस्टम विभाग को पहले ही सूचना मिल गई थी कि सोने की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद विभाग अलर्ट हो गया और पूरे ध्यान से हर व्यक्ति की जांच की जा रही थी. चेकिंग के दौरान जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट में सोने के 3 कैप्सूल छिपाए होने की जानकारी दी, जिसके बाद विभाग ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है.