जयपुर.इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 1.5 करोड़ रुपए से अधिक का सोना पकड़ा है. पहली कार्रवाई में दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर आए यात्री से करीब 1274 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 77.58 लाख रुपए है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में शारजहां से आए यात्री से करीब 1285 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. इसमें करीब 78.25 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.
अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को एक यात्री दुबई से और दूसरा शाहजहां से तस्करी का सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. इस दौरान कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों के सामान की चेकिंग की, तो उनके पास तस्करी का सोना बरामद हुआ. दुबई से आने वाली फ्लाइट संख्या IX 196 में आए यात्री से करीब 1274 ग्राम सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत करीब 77.58 लाख रुपए है. यात्री एक मग और बाम कंटेनर में सोना छुपाकर लाया था.