गाजीपुरः जिले की सीजेएम कोर्ट में आज मुख्तार अंसारी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. मनोज राय हत्याकांड मामले में आज सीजेएम कोर्ट से बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ कस्टडी रिमांड जारी हुई. इस मामले में अब मुख्तार अंसारी को जेल में निरुद्ध माना जाएगा.
बता दें कि 24 जुलाई 2001 को बिहार के बक्सर के रहने वाले मनोज राय की हत्या गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में हुई थी. मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मनोज राय की ससुराल थी और उस समय मनोज राय मुख्तार अंसारी के साथ ठेकेदारी करता था. हत्या के करीब 22 साल बाद मनोज राय के पिता शैलेन्द्र राय ने मुहम्मदाबाद थाना में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
शैलेन्द्र राय का कहना था कि उनका पुत्र मनोज कुमार राय मुख्तार अंसारी के साथ ठेकेदारी करता था और कुछ टेंडर उसने मुख्तार अंसारी की जानकारी के बिना ले लिए थे जिससे मुख्तार अंसारी नाराज हो गया. 24 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी के साथ रहने वाले कुछ लोग मेरे बेटे को ये कहकर ले गए की विधायकजी ने तुमको बुलाया है. दूसरे दिन मेरे घर सूचना दे दी गयी कि मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी है.