नई दिल्ली:महाठग सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को ठगी के एक अन्य मामले में ईडी की 2 दिन की अतिरिक्त हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने सुकेश को ईडी की 9 दिन की हिरासत में भेजा था. मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक कर रहे थे.
पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए ईडी की अपील पर सुकेश चंद्रशेखर को 2 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया. बता दें, सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने 3.5 करोड़ के ठगी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि उसने रिलीगेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर बलविंदर सिंह की पत्नी से प्रभाव दिखाते हुए 3.5 करोड़ रुपए ठग लिए थे. इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस द्वारा की गई थी. मामले में कोर्ट ने इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय को 9 दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी, जिसके बाद अब उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Money Laundering case: पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर को 9 दिन की ED रिमांड में भेजा